फतेह लाइव, रिपोर्टर.
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के तत्वाधान में आयोजित होने वाले कारगिल रजत दिवस समारोह में घाटशिला और जमशेदपुर के वीरों एवं वीर नारियों का सम्मान किया जाएगा।रविवार को राम मंदिर में 28 जुलाई को संध्या 4:00 बजे कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गई। एग्रिको में हुई समीक्षा बैठक में संगठन के अध्यक्ष विनय कुमार यादव ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाना और सम्मान करना है। कार्यक्रम संयोजक विनय कुमार यादव सह संयोजक अवधेश कुमार एवं सुखविंदर सिंह हैं। विशिष्ट सम्मान समारोह के अतिथि संबोधन राजेश पांडे रहेंगे। जबकि सम्मान समारोह दीपक शर्मा व मनोज कुमार सिंह देखेंगे।
कार्यक्रम में ये होंगे अतिथि
विद्युत वरन महतो, सांसद , पूर्वी सिंहभूम
कर्नल अखौरी रंजन सिन्हा, प्रांत अध्यक्ष झारखंड ABPSSP
कर्नल किशोर कुमार सिंह,
जिला सैनिक कल्याण चाईबासा
सांस्कृतिक कार्यक्रम: संयोजक उमेश शर्मा /पूरी की कारगिल विजय रजत दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा । नृत्य और संगीत का आयोजन।।
बैठक में ये थे शामिल
इस बैठक में अवधेश कुमार , विनय कुमार यादव, जितेंद्र कुमार सिंह, अवधेश कुमार, एसके सिह जसवीर सिंह, दीपक शर्मा, मनोज कुमार सिंह, सुखविंदर सिंह, गौतम लाल, अमित कुमार, नवल पाठक, हरि पांडे, डीएन सिंह आदि उपस्थित थे।