फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फॉर्म हल्दीपोखर यूनिट की ओर से”मंगलवार को नशा मुक्ति अभियान “का शुभारंभ हुआ। खुर्शीद चौक में कॉर्नर मीटिंग हुई, जिसमें बस्ती के लोगों ने भागीदारी निभाई। इस अभियान के अंतर्गत पयामे इंसानियत के कोऑर्डिनेटर मौलाना जा़हिद हुसैन नदवी ने कहा की” नशा चाहे छोटा हो या बड़ा वह हमारे शरीर के लिए, हमारे जीवन के लिए, हमारे परिवार के लिए, हमारे मोहल्ले के लिए हनिकारक है, और यह एक कि़स्म की आत्महत्या है.
यह भी पढ़े : Potka : कोल्हान आयुक्त हरि प्रसाद केसरी निरीक्षण करने पहुंचे पोटका अंचल कार्यालय
एक आत्महत्या होती है जिसमें आदमी एक मर्तबा में अपने जीवन को खत्म कर लेता है, और एक आत्महत्या यह है कि आदमी थोड़ा-थोड़ा नशा करता रहता और नतीजे में कैंसर जैसी ला इलाज बीमारी हो जाती है, और वह भी अपना जीवन खत्म कर लेता है।इसलिए उन्होंने खासकर अपने नौजवान भाइयों से नशे के खिलाफ इस अभियान को काम्याब बनाने की अपील की, और कहा की अपने और अपने घर के बच्चों पर, जो स्कूल और कॉलेज में पढ़ते हैं कड़ी नज़र रखें, कहीं वह बुरी संगत में तो नहीं हैं। बुरी संगत से ही इंसान के अंदर नशे की आदत पैदा होती है।
इस मौक़े पर पश्चिमी पंचायत के उप मुखिया शाहिद प्रवेज़ ने कहा कि “बहुत तेज़ी के साथ हमारे क्षेत्र में नशे का लत बढ़ती जा रही, इस पर हम सभी को ध्यान देने की ज़रूरत है। यह सिर्फ पंचायत, प्रशासन और पयामे इंसानियत का ही काम नहीं है, बल्कि हम सब की ज़िम्मेदारी है। उन्होंने झारखंड सरकार की तरफ से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान का भी विस्तार से ज़िक्र किया, और यह क़ानूनी तौर पर कितना बड़ा अपराध है, और उस पर क्या सज़ा है,उसको भी बताया। नौजवानों को संकेत दिया कि आप जल्द से जल्द अपने आप को नशे की आदत से निकाल लें, और तौबा करलें, वरना फिर प्रशासन अगर इस पर कार्रवाई करने पर आएगा तब बड़ी मुश्किल होगी।
पयामे इंसानियत की टीम को बहुत खुशी है के गांव वालों ने तमाम बातों को गौर से सुना, और इस अभियान को कामयाब बनाने में अपना योगदान देने का आश्वासन दिलाया।