फतेह लाइव, रिपोर्टर.

कोल्हान के प्रमंडलीय आयुक्त हरि कुमार केसरी ने मंगलवार को पोटका अंचल का  निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने कर्मचारियों से मिलकर पूछताज की मौके पर वोट का वीडियो अभय कुमार द्विवेदी एवं सीईओ निकिता वाला उपस्थित रहे। वहीं आयुक्त हरि प्रसाद केसरी ने सीईओ निकिता वाला से अंचल से संबंधित  कागजात तथा विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी ली।

यह भी पढ़े : Potka : बुकामडीह में नेताजी सुभाष पब्लिक इंग्लिश स्कूल के बच्चों से भरी बस पलटी, चार छात्र घायल, दो टीएमएच में इलाजरत

निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में आयुक्त ने कहा कि पोटका अंचल का यह  निरीक्षण कार्यक्रम पुरा हुआ। निरीक्षण में कुछ कमियों पर आवश्यक निर्देश दिया गया। कुल मिलाकर निरीक्षण में सभी चीजें संतोषजनक पाया गया। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व मेरे द्वारा कोल्हान प्रमंडल  के तीन अंचल चक्रधरपुर, सरायकेला एवं झींकपानी का नियमित निरीक्षण किया जा चुका है।

आयुक्त ने प्रखंड मुख्यालय के बाहर वृक्षारोपण किया एवं मतदान केंद्र संख्या 201 से 204 जुड़ी एवं पावरु विद्यालय के मतदान केंद्र को भी देखा। इस अवसर पर एडीसी योगेन्द्र प्रसाद, भूमि उप समाहर्ता धालभूम गौतम कुमार, उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version