फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर की संगत के सहयोग से पिछले 18 महीने पहले अमृतवेला परिवार द्वारा अमृतवेला समागम की शुरुआत हुई थी. धीरे धीरे इस परिवार में हर की संगत जुड़ती गई और हर रविवार को शहर के विभिन्न गुरुद्वारों में अमृतवेला परिवार गुरबाणी सुनकर निहाल होता. रविवार सात सितम्बर को साप्ताहिक समागम का 75वां दिन पर जुगसलाई स्टेशन रोड में होगा. इसे लेकर संगत में उत्साह बना हुआ है. सुबह साढ़े 4 से 6.30 बजे तक भाई अमृतपाल सिंह गुरमत विचारों और कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे.
अमृतवेला परिवार जमशेदपुर ने समूह संगत, सभी गुरुद्वारा कमेटियों का धन्यवाद किया है कि उनके सहयोग से ही आज संगत का इतना बड़ा परिवार एकजुट हुआ है. आगे भी इसी तरह सहयोग की अपील की जाती है. साथ ही 75वें समागम में भी समय से संगत को पहुंचकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें.