फतेह लाइव, रिपोर्टर.

माविधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी के बिरसानगर बूथ संख्या 101 पर एक पुलिसकर्मी द्वारा एक अमृतधारी सिख को वोट देने से रोके जाने से माहौल गर गया. बाद में बिरसानगर गुरुद्वारा के प्रधान रौशन सिंह प्रिंस के हस्तक्षेप से माहौल शांत हुआ और सिख युवक मतदान कर पाया. सूत्रों और भुक्तभोगी सिख युवक राजवीर सिंह के अनुसार मामला जमशेदपुर पूर्वी के बूथ संख्या 101 का है, अमृतधारी सिख युवक राजवीर सिंह अपना वोट डालने के लिए जमशेदपुर पब्लिक स्कूल पहुंचा जहां पर सिदगोड़ा थाना के एक पुलिसकर्मी ने राजवीर सिंह को कृपाण धारण किए जाने के कारण बदसलूकी के लहजे में बात की और कृपाण को हथियार की संज्ञा देते हुए मतदान करने से रोक दिया जिस पर सिख युवक ने विरोध जताया और इसकी शिकायत बिरसानगर गुरुद्वारा कमिटी से की. प्रधान रौशन सिंह प्रिंस ने बताया कि उन्होंने शिकायत पर तुरंत सक्रिय हो हस्तक्षेप करते हुए पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्तालाप कर मामले का पटाक्षेप किया और अखिकार सिख युवक वोट दे पाया.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : अपार समर्थन एवं प्यार देने के लिए पूर्वी की जनता का धन्यवाद –  डॉ. अजय

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version