फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल में वार्षिक इंग्लिश कविता, गद्य, भाषण और एलोकेशन प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता ने केजी-II से लेकर कक्षा XII तक के छात्रों को अपनी बोलने की कला और आत्मविश्वास प्रदर्शित करने का अवसर दिया। छात्रों ने विभिन्न विषयों पर कविताएँ, गद्यांश और भाषण प्रस्तुत किए, जिसमें उनकी रचनात्मकता, स्पष्ट अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास झलक रहा था।कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में द पायनियर के जमशेदपुर ब्यूरो प्रमुख परविंदर भाटिया, कॉस्ट अकाउंटेंट एवं अंग्रेजी साहित्य और नाट्यकला के जानकार सिद्धार्थ सेन तथा जुस्को स्कूल कदमा की अंग्रेजी विभाग प्रमुख रितुपर्णा चट्टोराज शामिल थे।
निर्णायकों ने विद्यार्थियों के प्रभावशाली प्रदर्शन की सराहना की और सार्वजनिक बोलने की कला के महत्व पर प्रकाश डाला।पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बी. चंद्रशेखर और ललिता चंद्रशेखर, सचिव अर्चना रमेश, कोषाध्यक्ष ललिता शेषाद्रि, प्राचार्य रजनी शेखर और उप-प्राचार्य पी. के. साहू उपस्थित थे। उन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया और सभी छात्रों को अपने संचार कौशल को और निखारने के लिए प्रोत्साहित किया।परिणामों में केजी-II और कक्षा I श्रेणी में कक्षा I-B विजेता रही, जबकि उपविजेता कक्षा II-E थी। कक्षा II और III श्रेणी में कक्षा III-D विजेता और कक्षा II-D उपविजेता रही। कक्षा IV और V श्रेणी में सुनीधि चौहान विजेता, शश्वती दास प्रथम उपविजेता और लावण्या जवानपुरिया द्वितीय उपविजेता रहीं, जबकि श्रीनिका चंद्र को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला।
कक्षा VI, VII और VIII श्रेणी में अमांत्रिता पॉल ने पहला स्थान हासिल किया, रविक्षा मिश्रा प्रथम उपविजेता और एड्रीजा बनर्जी द्वितीय उपविजेता रहीं। अक्सा सरोश, इनाया मल्होत्रा, आद्रीक गांगुली और ऋषभ को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। कक्षा IX और X श्रेणी में श्रेयश कुमार विजेता, अदिति कर प्रथम उपविजेता और खुशी माहेश्वरी द्वितीय उपविजेता रहीं, जबकि अवनीत कौर डोगरा को प्रोत्साहन पुरस्कार मिला। सबसे वरिष्ठ श्रेणी, कक्षा XI और XII में ऋषित विजेता, अभिषेक पाठक प्रथम उपविजेता और डियोनिता महतो द्वितीय उपविजेता रहीं, जबकि जिज्ञासा चटर्जी को प्रोत्साहन स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों और समन्वयकों की सराहना की गई जिन्होंने प्रतियोगिता के सुचारू संचालन में अहम भूमिका निभाई। डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल की यह वार्षिक एलोकेशन प्रतियोगिता अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास का एक सुंदर उत्सव साबित हुई, जिसने विद्यार्थियों को सौंदर्य, संतुलन और आत्मविश्वास के साथ सार्वजनिक बोलने की कला को अपनाने के लिए प्रेरित किया।


