फतेह लाइव, रिपोर्टर।
बरनवाल मोदी सेवा समिति का वार्षिक मिलन समारोह जुगसलाई नगरपालिका पार्क में रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बरनवाल वैश्य महासभा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल थे। वहीं, विशिष्ट अतिथि बीरेन्द्र प्रसाद बरनवाल (जमशेदपुर के SSP किशोर कौशल के पिताजी) थे।
सर्वप्रथम अपने महाराजा अहिबरण जी और स्वर्गीय गोबिंद प्रसाद बरनवाल (जिनका देहावसान गत रविवार को हो गया था) के समक्ष मुख्य अतिथि लखन लाल बरनवाल, विशिष्ट अतिथि बीरेन्द्र प्रसाद वर्णवाल और मंचासीन उमाशंकर प्रसाद वर्णवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश बरनवाल, नवल किशोर बरनवाल और किरण बरनवाल ने दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर समारोह की शुरुआत की। वहीं विकास जी ने भगवान गणपति को याद करते हुए मंत्र गाया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष मनोज, सुनील, दीपक मुरारी, महे और श्रीमती विकास ने किया। सर्वप्रथम स्व गोबिंद प्रसाद बरनवाल जी की याद में एक मिनट का मौन रखा गया।
बाद में कार्यक्रम में सर्वप्रथम उमाशंकर प्रसाद वर्णवाल ने जमशेदपुर में बरनवाल समाज की स्थापना काल को याद करते हुए समाज को जोड़ने में गोबिंद बाबु को स्मरण करते हुए बताया कि कैसे गोबिंद बाबु, जगदेव बाबु, महावीर मोदी, अनंत बाबु के साथ संगठन की शुरुआत की।
तत्पश्चात उमेश, नवल, किरण और शैलेष ने अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि लखन लाल ने संबोधित करते हुए समाज को संगठित करने की बात कही और विशेषकर आजकल हमारे समाज में कुसंस्कार होने के कारण लड़के – लड़की के विवाह के उपरांत संबंध-विच्छेद की घटनाओं में बढोत्तरी के बारे में समाज को इससे सावधान रहने की सलाह दी।
अंत में बीरेन्द्र प्रसाद वर्णवाल (SSP किशोर कौशल के पिताजी) ने बच्चों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहन देने की बात कही और सिविल सेवा की परीक्षा में भाग लेने को प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपने पुत्र किशोर कौशल का उदाहरण देते हुए कहा कि हमने गरीबी के कारण उसे प्राथमिक शिक्षा सरकारी विद्यालय में दी, पर कहावत है न “होनहार विरवान के होत चिकने पात” वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए उसने मात्र 21 वर्ष की आयु में IPS की परीक्षा पास की।
इसके बाद सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह स्वरूप अयोध्या में श्रीराम जी के मंदिर और प्रभु राम जी की तस्वीर वाली चित्र अध्यक्ष मनोज, महामंत्री राजकुमार, कोषाध्यक्ष मुरारी, विकास और जितेन्द्र ने दिया।
महिलाओं और बच्चों के लिए प्रतियोगिता आयोजित
समारोह में बच्चों और महिलाओं का खेलकूद और कई तरह की प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले को पुरस्कृत किया गया। समारोह में इस बार खान-पान पर विशेष ध्यान देते हुए शानदार जलपान और स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था थी, जिसका सबों ने भरपूर आनंद लिया।
इन्हें किया गया सम्मानित
समारोह की सफलता में विशेष योगदान हेतु गोपाल (होर्डिंग), महेश (टेंट), जितेन्द्र (स्थल खर्च), उमेश (केटरिंग कारीगर), विकास (उपहार) एवं मनमोहन (आर्थिक सहयोग) को याद करते हुए उन्हें भी स्मृति चिन्ह स्वरूप श्रीराम जी की अयोध्या वाली फोटो अतिथियों के हाथों सम्मान स्वरूप दिया गया। जे पी एन लाल एवं डाक्टर अशोक कुमार वर्णवाल ने भी आर्थिक सहयोग किया था, पर वे उपस्थित नहीं हो पाये थे। अतः उन्हें होली मिलन समारोह के समय स्मृति चिन्ह दिया जायेगा। समारोह में महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 400 की संख्या रही।