फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह बागबेड़ा मंडल कांग्रेस के पर्यवेक्षक महेंद्र कुमार पांडेय ने केंद्र सरकार के आम बजट को मजदूर, किसान व महिला विरोधी बताया. कहा कि इस बजट में महंगाई से त्रस्त जनता के लिए कुछ नहीं किया गया है. केवल आंकड़े प्रस्तूत कर देश की जनता को गुमराह किया गया है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : बजट में सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प : चिंटू सिंह

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कांग्रेस के संकल्प पत्र में घोषित कई योजनाओं की नकल करते हुए उसे दूसरे रूप में प्रस्तूत किया है. लेकिन जमीनी स्तर पर उसका कितना असर होगा. इसका कहीं जिक्र नहीं है. इसी व्यापारियों को जीएसटी में छुट की घोषणा की गई है. लेकिन देश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए कुछ नहीं किया गया है. उल्टे युवाओं को नोकरी की बजाय स्किल करने की बात कही गई है. महंगाई से जनता त्रस्त है. लेकिन जरूरी चीजों के दाम कम करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version