मुहर्रम 2023 के अवसर पर विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर केन्द्रीय शांति समिति के साथ बैठक, सिटी एसपी, एसडीएम धालभूम, एएसपी, अपर उपायुक्त, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एलआरडीसी, एसडीएम घाटशिला समेत अन्य वरीय पदाधिकारी हुए शामिल

जमशेदपुर।

मुहर्रम के अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर सिदगोड़ा टाउन, हॉल में शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक की गई। बैठक में विभिन्न थाना क्षेत्रों में संपन्न शांति समिति बैठकों के फीडबैक पर चर्चा की गई तथा विभिन्न मुहर्रम समिति के लाइसेंसधारियों द्वारा पेयजल, बिजली तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की मांग एवं समस्याओं को सहानूभूतिपूर्वक सुनते हुए उचित कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया गया। सिटी एसपी के विजय शंकर, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, एएसपी सुमित अग्रवाल, अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर दीपू कुमार, एलआरडीसी रविन्द्र गागराई, एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक, जिला स्तरीय विभिन्न विभागीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी मौजूद रहे। प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों द्वारा सभी समितियों को निदेशित किया गया कि जुलूस मार्ग का विचलन किसी भी प्रकार से नहीं करें, जिस मार्ग से जुलूस निकलता रहा है उसी से निकालेंगे। प्रशासन एवं पुलिस के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिस मार्ग से मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा, उसका पूर्व में सत्यापन कर लें। जिले में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी।

भ्रामक सूचना की जानकारी प्रशासन को दें

सोशल मीडिया पर यदि किसी तरह की झूठी खबर या अफवाह फैलाई जाती है तो अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना या प्रशासनिक पदाधिकारियों को देने की अपील की गई। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष टीम नजर रखेगी ताकि किसी भी प्रकार से सामाजिक सौहार्द्र के वातावरण को कोई शरारती तत्व बिगाड़ नहीं पायें । बाइकर्स गैंग तथा नशापान कर हुड़दंग मचाने वालों के विरूद्ध भी सख्ती का निर्देश दिया गया है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version