फतेह लाइव, रिपोर्टर।
लोक आस्था के महान पर्व पर शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था अर्पण द्वारा पिछले आठ वर्षों की भांति इस वर्ष भी मानगो स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सेवा हेतु शिविर लगाया गया, इस शिविर में पूजन सामग्री कपूर, अगरबत्ती, माचिस, आम की लकड़ी, दतूवन, दीया बाती, गाय का दूध, चाय, बिस्कीट, मसाला चना का वितरण किया गया, साथ ही अर्पण परिवार द्वारा सदस्यों एवं श्रद्धालुओं हेतु हर एक साल की भांति रात्रि भोजन का आयोजन किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में संस्था के बिबाश मजुमदार, दीपक सिंह,मनीष,सिंह,घनश्याम भीरभारिया, सरबजीत सिंह टोबी, सौरव चटर्जी,सूरज चौबे,सागर चौबे,गणपत नाग,मनोज हलदर,दर्शन,रामा राव,मन्नू ढोके,पिंटू भीरभरिया, शुरू पात्रों,सुभम शर्मा,अमन सिंह,एवम समस्त सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।