अर्पण परिवार पर महादेव जी किंकृपा बनी रहे – काले

फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

अंग्रेजी नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अर्पण परिवार द्वारा झारखंड के पावन तीर्थस्थलों बाबा बैजनाथ धाम (देवघर) एवं बासुकीनाथ धाम में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर भगवान शिव एवं बाबा बासुकीनाथ से देश-प्रदेश की सुख, शांति, समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की गई।

अर्पण परिवार के सदस्यों ने पूरे विधि-विधान से पूजा संपन्न कर समाज में आपसी सद्भाव, भाईचारे एवं सकारात्मक ऊर्जा के प्रसार का संकल्प लिया। परिवार के सदस्यों ने कहा कि नववर्ष की शुरुआत आध्यात्मिक साधना एवं ईश्वर भक्ति से करने की यह परंपरा पिछले कई वर्षों से चली आ रही है, जो आत्मिक शांति के साथ-साथ समाज के प्रति उत्तरदायित्व का भी बोध कराती है।

अर्पण परिवार ने सभी देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए मंगलमय भविष्य की कामना की और समाज के लिए सदैव समर्पित रहे ऐसी कामना के साथ महादेव जिनका आशीर्वाद प्राप्त किया। संस्था के संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले बी जत्थे को विदा किया और इनके लिए दुआएँ माँगी।

इस जत्थे में जूगुन पांडे, बिभाष मजुमदार, जेपी शर्मा, मनीष सिंह, घनश्याम भिरभरिया, आशुतोष बनर्जी, सूरज बाग, विक्रम सिंह, सूरज चौबे, सागर चौबे, लख्खिकांत घोष, सूरज साह, राजू कुमार, मनोज हलदर, शुरू पात्रों, अभिषेक, अजीत, विष्णु, आकाश, सौरव एवं अन्य मौजूद रहे।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version