फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था ‘अर्पण’ द्वारा मानगो स्थित स्वर्णरेखा नदी के गांधी घाट में सेवा शिविर लगाकर हजारों श्रद्धालुओं के बीच भोग (खिचड़ी) व चाय का सेवा प्रदान किया गया।
इस सेवा शिविर को सफल बनाने में संस्था के जुगून पांडे, महेश मिश्रा, बिबाश मजूमदार, घनश्याम भीरभारिया, दीपक सिंह, शेखर मुखी, सागर चौबे, सूरज यादव, राकेश मंडल, लखीकांतो घोष, सोमनाथ, अजय, सहित कई अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।