फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर शहर की सामाजिक संस्था अर्पण ने चार अलग-अलग जरुरतमंद परिवारों में बेटी की शादी के लिये सहयोग करते हुए राशन सामग्री उपलब्ध कराई.
इस सेवा कार्य को सम्पन्न कराने में संस्था के जूगुन पांडे, महेश मिश्रा, बिभाष मजुमदार, प्रिंस सिंह, दीपक सिंह, रंजीत कुमार, शेखर मुखी, धीरज चौधरी, सनोज चंद्र, आशीष, बिट्टू मुखी, शुरू पात्रों, पिंटू भिरभरिया, सागर चौबे, लख्खीकांतो घोष, गणपत नाग, उत्तम मुखी, दर्शन सिंह, प्रवीण कुमार एवं अन्य का सराहनीय योगदान रहा.