फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आगामी दीपावली एवं छठ महापर्व के मद्देनजर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार खाद्य प्रतिष्ठानों में जांच अभियान जारी है। इसी क्रम में मिस्टी महल, गोलमुरी से मिल्क केक और गोकुल स्वीट्स शॉप, प्लाजा मार्केट, टेल्को से दानेदार स्वीट्स का नमूना संग्रहण किया गया जिसे जांच हेतु राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला नामकुम भेजा जाएगा।

जांच प्रतिवेदन में यदि मिलावट की पुष्टि होती है तो खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी मिठाई दुकान संचालकों एवं कर्मियों को अनिवार्य रूप से सिर में हेयर नेट या टोपी या एप्रन लगाकर ही खाद्य सामग्री बिक्री करने का निर्देश दिया गया तथा दुकान के मुख्य एंट्रेंस में एफएसएसएआई का फूड लाइसेंस डिस्प्ले करने की सलाह दी गई।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version