फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में टाटा टिनप्लेट डिवीजन के मजदूरों के पूर्व नेता महेंद्र सिंह की धर्मपत्नी बीबी हरदीप कौर की अंतिम अरदास गुरुवार को टिनप्लेट 10 नंबर बस्ती गुरुद्वारा में संपन्न हुई. उन्हें श्रद्धांजलि देने यूनियन के अलावा कई समाज के लोग गुरु चरणों में नतमस्तक हुए. इससे पूर्व उनके पदमा रोड आवास में अल्लाही वाणी का भोग संपन्न हुआ. फिर गुरु दरबार में गुरबाणी कीर्तन का प्रवाह हुआ.

हजूरी रागी ने अनमोल बाणी से परिवार और उनके रिश्तेदारों को अलौकिक किया. अंतिम शब्द असां भी उथे जाणा… और उसके पूर्व मधुर आवाज में संगत को गुरु चरणों से जोड़कर उनकी आत्मिक शांति की.

इसी बीच सिख पंथ के महान प्रबुद्ध सज्जन भी श्रद्धांजलि देने आये. अंतिम अरदास में शामिल हुए. स्थानीय गुरुद्वारा के प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर ने सभी का धन्यवाद किया और बहुत सुंदर तरीके से स्व. हरदीप कौर को श्रद्धांजलि भेंट की. तख्त पटना साहेब के महासचिव इंद्रजीत सिंह की ओर से भी परिवार को ढांढस पहुंचाया गया.

अंतिम अरदास में आने वालों में जमशेदपुर अकाली दल के जत्थेदार ज्ञानी जरनैल सिंह, टाटा टिनप्लेट डिवीजन के प्रमुख नेता परविंदर सिंह सोहल, सोनारी गुरुद्वारा के प्रमुख और झारखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष तारा सिंह गिल, गोलपहाड़ी गुरुद्वारा के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह, रामदास सेवा दल के प्रमुख गुरदयाल सिंह, अध्यक्ष बलबीर सिंह गिल, मंजीत सिंह संधू, दलजीत सिंह बिल्ला, कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह संधू, वरीय भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू, सोनू सिंह, ज्ञानी कुलदीप सिंह, उप मुखिया सतबीर सिंह बग्गा, फतेह लाइव के प्रबंध निदेशक सह मुख्य संपादक चरणजीत सिंह, बारीडीह गुरुद्वारा के पूर्व महासचिव सुखविंदर सिंह, लखविंदर सिंह, समेत टिनप्लेट गुरुद्वारा सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रमुख निक्की कौर आदि लोगों ने बीबी हरदीप कौर को श्रद्धांजलि भेंट की. सभी की आंखें नम देखी गई. इसके बाद खालसा क्लब में गुरु का अटूट लंगर वितरण किया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version