फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

झारखंड मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि आगामी 5 से 9 नवंबर तक ‘एशियन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप’ का आयोजन चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में किया जाएगा. स्थानीय जेआरडी स्पोर्ट्स कांपलेक्स में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसोसिएशन के विजय सिंह, एसके तोमर, अवतार सिंह, गुरुशरण सिंह आदि ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में एशिया के 21 देश हिस्सा लेंगे, जिसमें लगभग 3300 खिलाड़ी 35 वर्ष से अधिक के विभिन्न एथलेटिक्स इवेंट में अपनी भागीदारी देंगे.

उन्होंने जानकारी दी कि झारखंड से कुल 72 खिलाड़ी (जिसमें महिला खिलाडिय़ों की संख्या 16) भारतीय टीम में हिस्सा बनेंगे, जिसमें कई खिलाड़ी लौहनगरी से भी होंगे. उन्होंने बताया कि अंतिम चैंपियनशिप वर्ष 2023 में फिलिपिंस में हुई थी, जिसमें भारतीय खिलाड़ी 8 मेडल जीते थे. इस बार उम्मीद है कि कम से कम 20 मेडल हम अपने देश के नाम करेंगे.

उक्त चैंपियनशिप में 35 वर्ष उम्र से अधिक से लेकर 100 वर्ष से अधिक उम्र तक खिलाड़ी शिरकत करेंगे. इसके पूर्व तीन बार यह चैंपियनशिप भारत में हो चुका है, यह चतुर्थ आयोजन है. इसे देखते हुए अलग-अलग उम्र ग्रुप के लिये प्रबंधक प्रभारी का मनोनयन किया गया है, जो उन खिलाडिय़ों को को-ऑर्डिनेट करेंगे.

प्रबंधक प्रभारियों में श्याम शर्मा, हरविंदर सिंह, राजीव रंजन, विजय सिंह आदि के नाम शामिल है. चिकित्सा टीम में एस के तोमर, श्याम शर्मा, हरबिंदर सिंह होंगे. झारखंड के टीम प्रबंधकों में डा. हबीलास दास, दिलदार सिंह, अमोलकांत मिश्रा, गुरुशरण सिंह व पिंकी महतो होंगी. इस मौके पर एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष विजय सिंह को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन भी किया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version