फतेह लाइव, रिपोर्टर.
विधानसभा निर्वाचन 2024 हेतु 18 अक्टूबर 2024 को अधिसूचना जारी होगी। अधिसूचना जारी होते ही प्रत्याशी नामाकंन प्रपत्र का क्रय एवं नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 28 अक्टूबर को स्क्रूटनी, वहीं 30 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे।
*नामांकन पत्र कहां से प्राप्त करें?*
सभी विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में नामांकन प्रपत्र उपलब्ध रहेगा। अनारक्षित वर्ग के प्रत्याशी द्वारा 10 हजार रू. नगद जमा कर नाजिर रसीद के माध्यम से नामांकन प्रपत्र का क्रय किया जा सकता है। वहीं आरक्षित वर्ग के प्रत्याशी 5000 रू. का भुगतान कर नामांकन पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
*नाम निर्देशन कहां होगा ?*
पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकेंगे। 44-बहरागोड़ा एवं 45-घाटशिला के प्रत्याशी अनुमंडल कार्यालय घाटशिला, 46-पोटका के प्रत्याशी एडीएम लॉ एंड ऑर्डर का कार्यालय, 47-जुगसलाई के प्रत्याशी विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी का कार्यालय, 48-जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी अनुमंडल कार्यालय धालभूम तथा 49-जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी अपर उपायुक्त कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे।
*क्या करें क्या न करें…*
नाम निर्देशन के दौरान नामांकन हेतु आने वाले उम्मीदवार के साथ अधिकतम पांच व्यक्तियों को ही रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। सुगम यातायात व्यवस्था के लिए नाम निर्देशन के दौरान आने वाले उम्मीदवारों को चिन्हित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों का ठहराव करना होगा। निर्वाची पदाधिकारी (रिटर्निंग ऑफिसर)के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। सभी स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी।