फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखण्ड विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी कांशीराम द्वारा 15 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया गया है, जिसके पहले चरण मे छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम भी घोषित कर दिया गया है. इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशीफ़ रज़ा ने एक वार्ता के दौरान मीडिया को दी. इन्होने हज़ारीबाग से संजय रविराज, जमशेदपुर पश्चिम से काशीफ़ रज़ा, कांके से मधुसूदन कुमार, डालटनगंज से अजय सिंह चेरो, विश्रामपुर से सिराज खान और हुसैनाबाद से प्रभा देवी को उम्मीदवार घोषित किया है.

प्रदेश अध्यक्ष सह जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी काशीफ़ रज़ा ने कहा की झारखण्ड ने आदिवासी, पिछड़े, दलित और मुस्लमान समाज का विकास विगत 24 वर्षो मे नहीं हुआ है. चुनाव मे जीतकर जनप्रतिनिधि जनता से किये गए वादे भूल जाते हैं. जमशेदपुर की बात करें को यहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मुलभुत सुविधाओं पर भी कार्य नहीं हुआ है, जिस कारण पार्टी इस बार चुनावी मैदान में है। वैसे इनके द्वारा पहले चरण में घोषित छह सीटों मे पांच सीट सामान्य वर्ग के हैँ जिसमे इनके द्वारा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार उतारे गए हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version