फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर की आजादनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले ढक्कन बरामद किए हैं. यह ढक्कन पारडीह चौक स्थित होटल सिटी इन के पास से एक बस से जब्त किए गए.
पुलिस को सूचना मिली थी कि इन ढक्कनों को रांची ले जाया जा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और कोलकाता से आ रही बाबा बस को रोका. बस की जांच के दौरान पुलिस ने तीन बोरे में बंद नकली शराब के ढक्कन बरामद किए.
इन बोरो में से एक पर “पूजा इलेक्ट्रोनिक” और दो बोरे पर “मुकेश इलेक्ट्रोनिक्स रांची” लिखा हुआ था. इस छापेमारी को आजादनगर थाना के टाइगर मोबाइल जवान जीतेन गोराई और एएसआई छोटेलाल हेम्ब्रम ने मिलकर अंजाम दिया.
पुलिस का मानना है कि यह ढक्कन नकली शराब की उत्पादन प्रक्रिया में इस्तेमाल किए जा रहे थे, और इनके मिलने से बड़ी शराब माफिया नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है. पुलिस की यह कार्रवाई शराब माफिया के खिलाफ लगातार जारी मुहिम का हिस्सा है, जो शहर में नकली शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाया जा रहा है
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है.