फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के आजादनगर थाना में कोर्ट के आदेश पर जाकिरनगर ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी मार्जिया शबनम के बयान पर पति शानवर अफताब समेत पटना, बिहार के राजा बाजार निवासी ससुराल पक्ष के अन्य परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि विवाह के बाद से ही मार्जिया को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था.
घटना 24 जनवरी 2013 से 1 जुलाई 2021 के बीच की बताई जा रही है. मार्जिया की शादी वर्ष 2013 में शानवर अफताब से हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जाता था. अब उसके पति ने उसकी वीडियो बनाकर फेसबुक पर वायरल कर दिए हैं. इससे महिला पर मानसिक दबाव बनाया जा रहा है और उसे वापस ससुराल लौटने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
आजादनगर में महिला से मारपीट, सोने की चेन छीनी
इधर दूसरी घटना आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 8, ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी शबनम परवीन के साथ मारपीट करने और सोने की चेन छीनने का मामला सामने आया है.
शबनम परवीन के बयान पर चुनाशाह कॉलोनी निवासी जिनत रहमान, दंपति तानिया खान और शारीक रहमान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि 18 फरवरी को उक्त लोगों ने घर में घुसकर शबनम परवीन के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई. इसी दौरान उसकी सोने की चेन भी छीन ली गई.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.