जमशेदपुर।
मानगो के आजादनगर सड़क किनारे दुकानों में देर रात आग लगने से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. काफी मसकद के बाद आग पर काबू पाया जा सका. स्थानीय लोगों ने बताया गया कि अचानक देर रात आग लग गई थी. किसने लगाया आग कैसे लगी किसी को मालूम नहीं चला. मगर जानकारी के मुताबिक यह इलाका काफी ही घनी आबादी वाला इलाका है. अगर आग बढ़ती तो काफी बड़ी घटना घट सकती थी. मगर समय रहते स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन एक बड़ा हादसा टल गया है.