डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समाज को शिक्षित, संगठित और संघर्षशील बनने का जो मंत्र दिया, वही आज भी प्रासंगिक : अमर बाउरी

समानता, स्वतंत्रता और भाईचारे के मूल्यों को जीवन में उतारें : अमरप्रीत सिंह काले

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित केबुल टाउन न्यू डीएस फ्लैट मैदान में “मुखी समाज झारखंड प्रदेश” एवं “केबुल मुखी समाज” के संयुक्त तत्वावधान में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर एक भव्य मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अमर कुमार बाउरी, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, वरिष्ठ इंटक नेता राकेश्वर पांडेय, जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, इंटक नेता राजेश सिंह राजू, डीएसपी सुनील चौधरी, गोलमुरी थाना प्रभारी राजन कुमार तथा प्रदेश एवं जिला के वरिष्ठ मुखियागण द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण एवं 11,111 दीप जलाकर किया गया.

 

आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों को पारंपरिक अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया.

 

अतिथियों ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो जैसे मंत्रों को आत्मसात करने का आह्वान किया, ताकि बाबा साहेब के सपनों का भारत साकार हो सके.

मुख्य अतिथि अमर बाउरी ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समाज को शिक्षित, संगठित और संघर्षशील बनने का जो मंत्र दिया, वही आज भी प्रासंगिक है.

उन्होंने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने मुखी समाज के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज को एकजुट करने और हक-अधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अमर बाउरी ने युवाओं से अपील की कि वे बाबा साहेब के आदर्शों को अपनाएं और अपने समाज व देश के विकास में सक्रिय योगदान दें.

विशिष्ट अतिथि अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि बाबा साहेब ने हमें संविधान के माध्यम से समानता, स्वतंत्रता और भाईचारे का अमूल्य उपहार दिया है. आज आवश्यकता है कि हम उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारें और सामाजिक न्याय तथा समरसता की भावना को आगे बढ़ाएं। उन्होंने मुखी समाज को संगठित होकर सामाजिक व राजनीतिक स्तर पर अपनी भूमिका को और मजबूत करने का संदेश दिया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भास्कर मुखी ने की। मंच संचालन प्रदेश प्रवक्ता शम्भु मुखी डूंगरी द्वारा और धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष सागर मुखी द्वारा किया गया.

समारोह में ओड़िशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल एवं झारखंड सहित विभिन्न प्रदेशों के प्रसिद्ध कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं. लोकनृत्य और संगीत ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य झारखंड में मुखी समाज को एकजुट कर समाज के हक और अधिकार के लिए संघर्ष को बल देना था.

कार्यक्रम के समापन पर मुखी समाज द्वारा कश्मीर के पहलगाम में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया.

इस आयोजन को सफल बनाने में संजय मुखी, पांडी मुखी, रितिका मुखी, चंदा मुखी, हेम सागर कुम्हार, परेश मुखी, मनोज मुखी, त्रिनाथ मुखी, नितिन मुखी, संदीप मुखी, देव मुखी, सुरेश मुखी, बिट्टू मुखी, बैजनाथ करुवा, विकास मुखी, राजेश प्रसाद तथा बड़ी संख्या में उपस्थित समाज के अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version