• सुंदरनगर की बंद फैक्ट्री में हो रही थी चोरी, पुलिस कर रही गैंग की जांच
  • नाथु के गिरोह की जांच में जुटी पुलिस, कॉल डिटेल से खुल सकते हैं कई राज

फतेह लाइव, रिपोर्टर

सुंदरनगर थाना क्षेत्र स्थित भोगल इंजीनियरिंग कंपनी में चोरी की कोशिश करते हुए एक व्यक्ति को रंगेहाथ पकड़ा गया. पकड़ा गया आरोपी कोई और नहीं बल्कि कंपनी का पूर्व चौकीदार नाथु तियू निकला, जिसे कुछ माह पूर्व ही कार्यमुक्त किया गया था. 2 जुलाई की दोपहर करीब 3 बजे जब कंपनी मालिक लखबीर सिंह भोगल परिसर में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि नाथु तियू स्कूटी में सामान भर रहा है. उन्होंने तुरंत शोर मचाकर उसे दबोच लिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बर्मामाइंस में स्क्रैप चोरी का मामला, लाखों रुपये की चोरी से इलाके में सनसनी

कंपनी मालिक की सतर्कता से बच गई बड़ी चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस की पूछताछ में नाथु तियू ने पहले अनभिज्ञता जताई, लेकिन बाद में चोरी की कोशिश को स्वीकार कर लिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नाथु को 25 अप्रैल 2025 को सेवा से मुक्त किया गया था. कंपनी मालिक ने बताया कि जब वह चौकीदार के पद पर था, तब भी चोरी की घटनाएं हो रही थीं और पूछने पर वह हमेशा अनजान बना रहता था. संदेह के चलते ही उसे हटाया गया था. अब रंगेहाथ पकड़े जाने के बाद पुराने संदेह की पुष्टि हो गई है.

इसे भी पढ़ें : Giridih : चार साइबर ठग गिरफ्तार, फर्जी APK फाइलें भेज करते थे ठगी

पहले भी चोरी के समय बनता था अनजान, पुराने संदेह की हुई पुष्टि

पुलिस को आशंका है कि नाथु तियू अकेले नहीं बल्कि एक छोटे गैंग के साथ मिलकर सुनसान फैक्ट्री में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है. पुलिस आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाल रही है और उसके संपर्क में रहे लोगों की भी जांच की जा रही है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या फैक्ट्री में हुई पिछली चोरी की घटनाओं में भी इसी गैंग का हाथ था. फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version