फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पूर्व विधायक अरविंद सिंह से मिले आदित्यपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि अरविंद सिंह पहले भी पार्टी में थे, हमारे साथ थे और जल्द ही वे विधिवत भाजपा में आएंगे. मरांडी ने कहा कि कार्यकर्ताओं का समर्थन मिल रहा है. उन्हें आगामी चुनाव में तैयार रहने को कहा गया है. उन्होंने पूर्व विधायक के पंडाल का भी भरमन किया दर्शन किया जायजा लिया.
पंडाल निर्माण की भव्यता को देख उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान भी आउंगा. यह देवी दुर्गा से वादा कर के जा रहा हूं. पूर्व विधायक ने कहा कि इस बार मैकेनिकल लाइट से पूरा पंडाल और मुख्य मार्ग जगमगाएगा. ज्यादा भीड़-भाड़ को देखते हुए इस बार दिव्यांग, बुजुर्ग और महिलाओं के दर्शनार्थ हर दिन 2-2 घंटे फिक्स करेंगे, ताकि लोग सहज रूप से दर्शन कर सकें. 14 अक्टूबर को छोटी मूर्तियों के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इसमें कॉलोनी के लोग शामिल रहेंगे और उसी समय से पंडाल के पट खोल दिये जायेंगे.