घटना के बाद घर में पसरा मातम, शरीर में खरोच नहीं, हार्ट अटैक आया, तीन घायल
Jamshedpur.
बागबेड़ा थाना अंतर्गत डीबी रोड चौक में रविवार देर रात 12.30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को रौंद दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार को भारी नुकसान हुआ. कार में चार युवक सवार थे. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. मृतक में छोटू सिंह (40) शामिल है. वह बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर एक का रहने वाला था. जबकि घटना में पिंटू, टुन्ना और मंटू गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी बागबेड़ा कॉलोनी के ही रहने वाले हैं और देवघर से लौट रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार सभी एक कार पर सवार होकर 17 फरवरी को देवघर गए थे. दोपहर डेढ़ बजे वे तारा पीठ में थे. दोस्तों से उसकी बात भी हुई थी. महाशिवरात्री को पूजा करने के बाद सभी रविवार को वापस लौट रहे थे. देर रात बागबेड़ा डीबी रोड में सामने से आ रहे ट्रक से कार की टक्कर हो गई. कार पिंटू चला रहा था जबकि छोटू चालक के बगल में बैठा था. वहीं मंटू और टुन्ना पीछे बैठे थे. घटना के बाद चीख-पूकार मच गई. चालक भी ट्रक छोड़कर फरार हो गया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से सभी को टीएमएच रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान छोटू को मृत घोषित कर दिया गया. घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में वहां रात के अंधेरे में भारी वाहन चलाये जाने को लेकर थाना प्रभारी के प्रति आक्रोश व्याप्त है.