फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के जेपी रोड में मंगलवार की शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब 33 वर्षीय सुनीता पात्रो का शव कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटकता मिला। वह पिछले डेढ़ साल से अनिल कुमार सिंह के मकान में किराए पर रह रही थी। देर शाम सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रात लगभग 11 बजे कागजी कार्रवाई पूरी की।
बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया इधर, मृतका के बेटे राज पात्रो ने इस घटना को आत्महत्या मानने से इनकार कर आरोप लगाया उसने कहा कि उसकी मां की हत्या की गई है। बेटे ने शैलेंद्र कुमार सिंह पर शक जताया है, जिसके साथ सुनीता पिछले डेढ़ साल से रह रही थी। राज के अनुसार, पड़ोसियों ने बताया कि मंगलवार शाम सुनीता और शैलेंद्र के बीच जमकर झगड़ा हुआ था।
इसी विवाद के बाद अचानक फांसी लगाने की खबर आई, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। बताया जाता है कि सुनीता का अपने पति से विवाद के कारण अलगाव हो गया था। पति के पास तीनों बच्चे रहते थे। अचानक उसकी मौत ने इलाके के लोगों को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस ने बेटे की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
शैलेंद्र कुमार सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण स्पष्ट होंगे। फिलहाल परिजन और स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं और घटना की सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।
