फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना इलाके में 8 दिसंबर की रात गांधी नगर में जबरदस्त मारपीट हुई थी. इस घटना में अमर कुमार सिंह का सिर फूट गया था. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया. बुधवार को मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इनमें दो भाई भी शामिल हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपी अड्डाबाजी और नशा करने के आदी हैं. आने जाने वाले लोगों को गाली गलौज करते थे. इसका विरोध करने पर यह घटना हुई. पीड़ित को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी भाभी ने मामला दर्ज कराया था.

ये थे आरोपी, इन पर ये लगी धारायें

कांड संख्या 122/25, दिनांक 09/12/25 धारा- 126(2)/115/109/3(5) B.N.S में एक मत होकर गंभीर रूप से मारपीट करते हुए जानलेवा हमला करने की धारा लगाई गई है. प्राथमिकी अभियुक्तों  में कुणाल मुखी, रौनक मुखी दोनों पिता स्वर्गीय गुरु मुखी,  मनीष कुमार मिश्रा पिता सामू मिश्रा एवं पवन मुखी पिता- दिलीप मुखी शामिल है. सभी बागबेड़ा गांधीनगर के हैं. उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version