जमशेदपुर।
बैंक इम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर उसकी जिला ईकाई सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट बैंक इम्प्लॉइज एसोसिएशन के बैनर तले बिष्टुपुर स्थित बैंक आफ इंडिया के अंचल कार्यालय के समक्ष एक प्रभावी प्रदर्शन का आयोजन किया गया. प्रदर्शनकारियों के मुख्य मांग थी बैंकों में पर्याप्त बहाली हो. देश के बेरोजगारी की स्थिति को देखते हुए भी बैंकों में बहाली होनी चाहिए.
विदित हो कि क्ई राष्ट्रीयकृत बैंकों ने पिछले कई सालों से पर्याप्त बहाली नहीं कर रही है. इस वर्ष भी बैंकों में नियुक्ति के लिए बने आई.बी.पी.एस.के समक्ष सिर्फ चार बैंकों ने ही अपने इंडेटं पेश किया है. वह भी रिक्तियां के तुलना में काफी कम. बाकी बैंकों ने वह भी नहीं किया है. इससे कर्मचारियों तथा अधिकारियों पर काम के बोझ लगातार बढ़ रहे हैं. साथ में ग्राहक सेवा भी प्रभावित हो रही है.प्रदर्शन के पश्चात् प्रदर्शनकारियों ने अंचल अधिकारी को अपने मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा. सुजय राय ने बताया कि देश व प्रदेश के स्तर पर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
सिंहभूम डिस्ट्रिक्ट बैंक इम्प्लॉइज एसोसिएशन के महासचिव सुजय राय के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में सुजय राय के अलावा सुब्रत कुंडु, मनोतोष चक्रवर्ती, अनन्त भुंई , कमलेश सिंह, बिष्णु, मनोहर, अरुप बरुआ, राजेश सिंह, रोहित सिंह, जितेंद्र गोप, ग्रेगरी टोप्पो, मुकुल सारीन, प्रकाश, सी बैकट राव, राजकुमार, अमित, आशीष दत्ता आदि ने भाग लिया.