- अधिवक्ताओं ने सरकार से आतंकवादियों को सख्त सजा देने की मांग की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ अपने कार्यस्थल पर काले फीते (रिबन) बांधकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. शुक्रवार को आयोजित प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने आतंकवादी कृत्य की निंदा करते हुए इसे अमानवीय, कायरतापूर्ण और निंदनीय करार दिया. उन्होंने इस हमले को देश की एकता और अखंडता पर हमला बताया और मानवता के खिलाफ अपराध माना. प्रदर्शन के दौरान बार एसोसिएशन के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया और सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की अपील की. उन्होंने दोषियों को जल्द से जल्द कठोरतम सजा देने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हिमांशी को यूपीएससी लैटरल इंट्री देने की मांग, प्रधानमंत्री से किया आग्रह