फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष सरदार ज्योति सिंह मठारू को बुधवार को रांची में बर्मामाइंस गुरुद्वारा कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया. सरदार सतबीर सिंह सोमू के अनुसार सरदार ज्योति सिंह मठारू झारखंड निर्माण आंदोलन में काफी सक्रिय रहे और उनकी भूमिका को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार ने आंदोलनकारी के रूप में चिन्हित कर पहचान दी है.

झारखंड का सिख समाज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट करता है और ज्योति सिंह को बधाई देता है. आंदोलन में भाग लेकर और जोखिम लेकर ज्योति सिंह मठारू ने सिखों को गौरवान्वित होने का मौका दिया है.

इस दौरान अकाली दल के पूर्व अध्यक्ष एवं कमेटी के सरदार रविंद्र सिंह खालसा एवं अन्य ने गुलदस्ता भेंट कर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
इस मौके पर कमेटी के सरदार सुखपाल सिंह, हरभजन सिंह, दलविंदर सिंह, सतबीर सिंह सोमू आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version