कक्षा 7वीं की छात्रा को पुस्तक के माध्यम से की सहायता
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के अग्रणी समाजसेवी रवि जयसवाल ने समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान को सच्चे अर्थों में चरितार्थ किया है. हाल ही में उन्होंने कक्षा 7वीं में अध्ययनरत एक प्रतिभाशाली बालिका की पढ़ाई में सहायता प्रदान करते हुए, उसे पुस्तकें उपलब्ध कराईं.
यह भी पढ़े : May Day : ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਪਬਲਿਕ ਸਕੂਲ ਰਾਜੌਰੀ ਗਾਰਡਨ ਵਿਖੇ ਅੰਤਰਰਾਸ਼ਟਰੀ ਮਜ਼ਦੂਰ ਦਿਵਸ ਮਨਾਇਆ ਗਿਆ
इस नेक कार्य के माध्यम से जयसवाल ने न केवल उस बच्ची की शिक्षा में योगदान दिया, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि बेटियों की शिक्षा ही सशक्त भारत की नींव है उनके इस कार्य की प्रशंसा स्थानीय लोगों के साथ-साथ शिक्षकों द्वारा भी की जा रही है.
रवि जयसवाल का मानना है कि यदि प्रत्येक व्यक्ति समाज की किसी एक जरूरतमंद बेटी की शिक्षा की ज़िम्मेदारी उठाए, तो ‘बेटी पढ़ाओ’ महज एक नारा नहीं, बल्कि एक जन-आंदोलन बन जाएगा. उनकी यह पहल न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा में ले जाने वाली एक सराहनीय कोशिश भी है.