फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मानगो गुरूद्वारा रोड मुस्लिम बस्ती में मां दुर्गा जागरण समिति के सदस्यों ने आगामी 23 नवंबर को आयोजित होने वाले महाजागरण की सूचना शहरवासियों को देने के उद्देश्य से प्रेस सम्मेलन आयोजित की. प्रेस सम्मेलन मे समिति के सदस्यो ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह समिति 28 वर्ष पुरानी है, जो वर्तमान के सदस्यो के पिता-चाचा द्वारा निनिर्मा किया गया था. जिसका एक मात्र उद्देश्य माँ दुर्गा का जागरण करना था, जिसमें अब वो पदाधिकारी बने है, लगभाग 12 साल बाद फिर से समिति सगंठित हुए है।
जागरण समिति के सदस्य विवेक शर्मा ने बताया कि इस महाजागरण के द्वारा हम युवा बस्ती में एकता और प्रेम, सद्भावना लाना चाहते है। इस महाजागरण मे मां दुर्गा के भजन गाने शहर के सुप्रसिद्ध भजन गायक आशुतोष तिवारी अपनी जागरण मंडली के साथ सम्मिलित होंगे।
जिसकी तैयारी को लेकर समिति मानगो नगर निगम एंव सुरक्षा के सम्बध में मानगो थाना को पत्रचार कर चुकी है। समिति द्वारा एक अनुदान नंबर 9142163431 (Vivek Sharma) जारी किया गया है, जिसे माँ दुर्गा के महाजागरण मे सहयोग करने के इच्छुक व्यक्ति अपना दान ऑनलाइन दे सकते हैं।
प्रेस सम्मेलन में माँ दुर्गा जागरण समिति से प्रेम दीक्षित, सागर कालरा,चन्दन शर्मा, विवेक शर्मा, अरविंद श्रीवास्तव, विवेक गुप्ता, रोहित दीक्षित, राणा चक्रवर्ती, लवकिशोर तिवारी सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।