फतेह लाइव, रिपोर्टर

घोड़ाबांदा खड़ंगाझाड़ मार्केट में गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) द्वारा सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में भाजयुमो जिला अध्यक्ष नितीश कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष दीपक पॉल, भाजपा नेता गणेश सोलंकी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संजय गोराई समेत दर्जनों कार्यकर्ता और सदस्य उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोगों ने भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उपस्थित नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी के सिद्धांतों और नीतियों पर प्रकाश डालते हुए सभी नए सदस्यों को पार्टी की मजबूती के लिए योगदान देने की अपील की.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : समाज और पार्टी में निभाई सेवाभाव से जिम्मेदारी : रघुवर दास

उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा प्रत्येक 6 वर्षों में सदस्यता अभियान चलाया जाता है. झारखंड में इस अभियान के तहत 61 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं, युवा मोर्चा का लक्ष्य 10 लाख सदस्य बनाने का है. सदस्यता ग्रहण करने के लिए टोल फ्री नंबर 8800002024 पर संपर्क किया जा सकता है. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह अभियान केवल पार्टी के विस्तार के लिए नहीं, बल्कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version