फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में टेल्को थाना क्षेत्र के लेबर ब्यूरो के पास मंगलवार की शाम सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान प्रकाशनगर निवासी गुरमीत कौर (59 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, गुरमीत कौर अपने बेटे के साथ बाइक से घर लौट रही थीं. इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें धक्का मार दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल गुरमीत कौर को परिजनों ने आनन-फानन में टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया, जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था.

चिकित्सकों की देखरेख में करीब दो घंटे तक इलाज के बाद उनकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी कार चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. परिजनों ने देर रात टेल्को थाना पहुंचकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार का नंबर और चालक की पहचान की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लेबर ब्यूरो के पास अक्सर तेज गति से वाहन गुजरते हैं, जिससे हादसे की संभावना बनी रहती है.

इधर, परिजनों में घटना को लेकर आक्रोश है और चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ लिया जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version