पूर्वी विधानसभा के भवन प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक विधानसभा कार्यालय बारिडीह में की, बूथ समिति गठन पर हुई महत्वपूर्ण चर्चा, 10 अगस्त तक बूथ समिति गठन करने का निर्णय लिया गया, 18 अगस्त को होगा भाजमो का बूथ सम्मेलन

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर के पूर्वी विधानसभा के भवन प्रभारियों की महत्वपूर्ण बैठक बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय शामिल हुए. बैठक में पूर्वी विधानसभा अंतर्गत सभी भवनों के अंतर्गत आने वाले बूथों के लिए बूथ समिति गठन पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बताया की भवन प्रभारियों का गठन हो चुका है. दूसरे चरण में बूथ समिति का गठन किया जायेगा. बैठक में मंडल अध्यक्षों को अपने मंडल अंतर्गत बूथ समीति गठन करने का निर्देश दिया गया. बड़े मंडलों को सेक्टरों में विभाजित किया गया है.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : सड़कों की हलात देख जनता विलाप कर रही है और जुगसलाई विधायक नृत्य करने में मशगुल है: अप्पू तिवारी

भवन प्रभारियों से विचार विमर्श के बाद तय किया गया की मंडल अध्यक्ष एवं प्रमुख पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक भवन प्रभारी के साथ तीन दिन के अंदर सभी मंडलों में आयोजित की जायेगी और उत्त बैठक में बूथ अध्यक्ष मनोनयन पर निणनय लिया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से कुलविंदर सिंह पन्नु, चंद्रशेखर राव, विकास गुप्ता, शेषनाथ पाठक, राजेश कुमार, मंजु सिंह, प्रकाश कोया, राजेश प्रसाद, सुधीर सिंह, हरेराम सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, आकाश शाह, काशीनाथ प्रधान, शंकर कर्मकार, कैलाश झा, विजय नारायण सिंह, विनोद राय, महेश तिवारी, वरूण सिंह, नवीन कुमार, प्रसननजित सिंह, काकोली मुखर्जी, रंजिता राय, अनिकेत सावरकर, दीपु ओझा, अभय सिंह, गौतम धर, विजय राव, सुमित शर्मा, गोल्डन पांडेय, अमर चंद्र झा, बबलू कुमार, मार्टिन लेजरस, पुतुल सिंह, अमन सिंह, दर्शन सिंह काले, विजय सिंह, भरत पांडेय,श्मशाद खान, राकेश मंडल , अशोक कुमार सिंह, शंभु झा सहित अन्य उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version