फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो दाईगुट्टू निवासी कृष्णा कुमार सिंह (22 साल) ने बुधवार को अपने घर में खुद पर किरोसिन तेल उड़ेल लिया और आत्मदाह करने की कोशिश की. परिजन आनन फानन उसे दरवाजा तोड़कर एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. चिकित्सकों के अनुसार युवक 57 फीसदी झुलस चुका है. उसके दोनों हाथ और चेहरा जल गया है.
कृष्णा के छोटे भाई नीरज कुमार सिंह ने बताया कि कृष्णा भाई भुईयांडीह ट्रू वैल्यू में काम करता था. मंगलवार रात वह 12 बजे घर पहुंचा था. सुबह जगने के बाद फ्रिज से पानी निकालकर पिया और फिर कमरे में चला गया. वहीं उसने किरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा ली. आग की लपकें देखने पर सभी कमरे में गए जहां से उसे अस्पताल लेकर आये हैं. भाई ने क्यों ऐसी घटना को अंजाम दिया वह कुछ नहीं जानते. पुलिस मामले की जांच कर रही है.