पोटका विधायक समेत कई गणमान्य हुए शामिल
शिवम कुमार.
जमशेदपुर।
बगबेड़ा स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी लाल बिल्डिंग का भूमि पूजन रविवार को वैदिक मंत्रोचारण के साथ संपन हुआ। ओड़िशा और बंगाल के कारीगरों द्वारा इस वर्ष उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर का स्वरूप बनाया जायेगा। कमेटी सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष पूजा पंडाल के साथ-साथ विद्युत सज्जा विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।
भूमिपुजन के इस अवसर पर अतिथि के रूप में विधायक पोटका संजीव सरदार और मुखिया मायावती टुडू ने पूजा-अर्चना कर पूजा के सफल आयोजन की कामना की। मौके पर संजय सिंह, पियूष घोष, अमित सिंह, राम बाबूप्रसाद, विवेक झा, रंजीत राय, गोविंद यादव, अशोक कुमार, आशीष कुमार, बप्पी पाल, ओम कुमार मिश्र, राहुल प्रजापति आदि उपस्थित थे।