फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र स्थित हुरलूंग में (घाटशिला को जोड़ने वाले नए पुल के समीप) बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा होने की खबर शहर खासकर टाटा स्टील के लिए है. जानकारी के अनुसार एक आर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में टाटा स्टील के वायर रॉड मिल (WRM) के क्रेन ऑपरेटर प्रमोद कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. इस कार में इसी विभाग के कमेटी मेंबर आरके सिंह भी सवार थे. वह चालक सीट के बगल में थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी कर्मी एक सहकर्मी के जुड़वा बच्चा होने की खुशी में पार्टी मनाने हाइवे गए थे. मृतक प्रमोद कुमार सिंह और कमेटी मेंबर आरके सिंह का दो दिन पहले ही विभागीय प्रमोशन हुआ था. प्रमोद कुमार बारीडीह भूषण नगर के रहने वाले हैं.

जानकारी के अनुसार इस आयोजित पार्टी में प्रमोद कुमार सिंह ने शराब को हाथ तक नहीं लगाया था. यहां तक की मीट भी नहीं खाया था. लौटते वक्त उनकी कार का शीशा खुला हुआ था. जब तेजी से अनियंत्रित होकर कार पलटी तो उनके सिर में गंभीर चोट लग गई. वहीं अन्य लोग कार में फंस गए. रात के 10 बजे घटना के वक्त वहां लोगों की आवाजही थी. आगे सीट में बैठे आरके सिंह को चार पांच लोगों ने गिलास तोड़कर, सीट बेल्ट काटकर निकाला. वहीं अन्य लोगों को भी निकाला गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी घायलों को टाटा मेन अस्पताल पहुँचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं. आरके सिंह मौके से एक कार में सवार होकर अस्पताल लौटे. बताया जाता है कि कार कर्मचारी अमित सिंह की थी. वह भी सुरक्षित हैं. सुबह सुबह घटना की जानकारी पाकर कई सहयोगी अस्पताल पहुंच चुके हैं. मृतक के परिजनों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट चुका है.

दुर्घटना में घायल टाटा स्टील कर्मियों की देखें लिस्ट

उमा शंकर नोनिया (47)
नंदू यादव (50)
परीक्षित बेनुधर (28)
जय बनर्जी (50)
बिनेश टूद्दू (33)
प्रमोद कुमार सिंह (57) -मृत

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version