फतेह लाइव, रिपोर्टर।
आयकर विभाग के अनुसंधान विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुगसलाई निवासी लोहा कारोबारी विक्की भालोटिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सोमवार को आयकर विभाग की टीम उसको लेकर एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची. वहां जांच टीम ने उसका मेडिकल जांच कराया, जिसके बाद कर की चोरी करने के मामले में उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विक्की भालोटिया के खिलाफ कई सारे गंभीर आरोप है, जिसमें करीब 200 करोड़ रुपये से अधिक की गड़बड़ी पायी गयी है. दुबई के अलावा अन्य देशों में काला धन को ट्रांस्फर कर दिया गया है. आयकर विभाग के अलावा इस मामले की जांच डीजीसीआइ भी कर रही थी, जिसमें हवाला के जरिये करोड़ों रुपये दुबई समेत अन्य स्थानों पर भेजा जा रहा था. इस मामले को लेकर विभाग की ओर से कहा गया है कि करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है. गौरतलब है कि विक्की भालोटिया को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से लगातार उससे पूछताछ की गयी. जब कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया तो उसको जेल भेज दिया गया.
कुंवर सिंह चौक में भी विभाग ने दी थी दबिश
विक्की भाटोलिया के साथ उनके सहयोगियों के ठिकाने भी खंगाले गए हैं। जुगसलाई के वीर कुंवर सिंह चौक के पास शिवधारी अपार्टमेंट में रहने वाले देवेंद्र गुप्ता के फ्लैट में आयकर छापेमारी हुई। उनके दो फ्लैट है। गुरुवार की सुबह आयकर अधिकारियों ने उनके आवास पर धावा बोला था। अगले दिन शाम तक कार्रवाई चली। वे विक्की भालोटिया से जुड़े हुए है। उनके पास कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं जो बड़े पैमाने पर कर चोरी का इशारा कर रहे है।
छापेमारी के दौरान अर्धसैनिक बल के महिला जवानों को भी ड्यूटी पर लगाया गया था ताकि किसी तरह की बाधा डाली नहीं जा सके। छापेमारी के लिए आए लोगों को शिवधारी अपार्टमेंट में रहने वालों ने व्यथा सुनाई। बताया कि देवेंद्र गुप्ता दो फ्लैट में रहते हैं। मगर एक फ्लैट का मेंटनेंस की राशि नहीं देते। इस वजह से बाकी फ्लैट धारक परेशान होते हैं। सूत्र बताते हैं कि विक्की भालोटिया के पीछे तीन माह से विभाग पड़ा था। तीन दिन पहले एक समारोह में कोलकाता से उसे पकड़ा गया, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई। एक प्रदेश के नेता का पैसा भी हवाला के जरिये दुबई में भेजे जाने का पता चला है। अब विभाग किसे मामले में उठाता है इस पर सबकी नजर बनी हुई है।