सीसीटीवी में दिखे बदमाश, पहन रखा था मास्क
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नंबर-10 स्थित आदर्श पथ के वरदान कॉलोनी में एक बड़ी आपराधिक घटना प्रकाश में आई है. इस घटना ने एक बार फिर जिला पुलिस की लूंज पूंज व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. जानकारी के अनुसार रात करीब नौ बजे रिटायर्ड शिक्षिका को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. बाइक सवार चार युवकों ने बेल्डीह स्कूल की शिक्षिका मैरी मिंज (पति मृणाल कांति मिंज) के घर में धावा बोला और हथियार के बल पर बंधक बनाकर अलमीरा में रखे करीब आठ से नौ लाख के गहने और 50 हजार कैश लूटकर फरार हो गये. अपराधी करीब आधा घंटा तक पूरे घर को खंगालते रहे.
यह भी पढ़े : NCERT की कक्षा 7 की किताब में बड़ा बदलाव: मुगलों का इतिहास हटाया, भारतीय राजवंशों पर जोर
इस दौरान जो भी गहना और कैश हाथ लगा ले भागे. घटना के बाद पीड़िता मैरी मिंज ने बताया कि उनके पति कुछ देर पहले ही घर से बाहर निकले थे. वह अपने किरायेदार निरंजन आइंद के साथ बातचीत कर रही थी. इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर चार युवक आये. सभी हथियार से लैस थे.
हथियार के बल पर दिया घटना को अंजाम
हथियार के बल पर बदमाश युवकों ने उन्हें और किरायेदार निरंजन को एक कमरे में बंद कर दिया, फिर घर में रखे अलमारी से गहने और 50 हजार कैश निकाल लिये. युवकों ने पूरे घर को खंगाला. इस दौरान सभी बार-बार श्रेया नामक युवती के बारे में पूछ रहे थे. युवकों ने विरोध करने पर मारपीट भी की. मैरी मिंज ने बताया कि उनके पति का मेडिकल शॉप था, जो अब बंद हो चुका है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला, जिसमें चारों युवकों की तस्वीर पुलिस के हाथ लगी है. चारों युवक मास्क पहने हुए थे. सिदगोड़ा थानेदार गुलाम रब्बानी ने कहा कि चार युवकों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में मिली है. कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.