फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार साकची जेल में देर रात औचक तलाशी ली गयी. धालभूम के अनुमंडलाधिकारी शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में गठित 12 सदस्यीय टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान महिला एवं पुरुष कैदियों के दोनों वार्डो की गहन चेकिंग की गई. इस चेकिंग के दौरान जेल के अंदर से कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं पाया गया.
इसके अलावा जेल में लगे सीसीटीवी का फुटेज, विजिटर रजिस्टर, कारा परिसर की भी जांच की गई, परंतु किसी भी प्रकार कोई संदिग्ध वस्तू नहीं मिली.
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी काराओं में माह में कम से कम दो बार औचक तलाशी ली जा रही है. कतिपय कुख्यात बंदियों द्वारा कारा से संगठित अपराध संचालन की सभावना बनी रहती है, जिससे विधि व्यवस्था एवं अपराध नियन्त्रण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. एसओपी का पालन करते हुए रेड किया गया.
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में गठित टीम में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, दो डीएसपी जिला अवर निबंधक, अंचल अधिकारी जमशेदपुर, डीएसओ, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, सीओ मानगो, बीडीओ जमशेदपुर, ए एम सी मानगो नगर निगम, एस ओ अक्षेस तथा भारी पुलिस बल शामिल थे.