फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की हत्या के मामला का आगामी दो दिनों के अंदर खुलासा हो सकता है. पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने पत्रकारों को बताया कि उक्त मामले का अनुसंधान कार्य चल रहा है और वे स्वयं उक्त मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

एसपी गर्ग ने बताया कि मृत विनय सिंह के मोबाइल फोन एवं परिवार के लोगों के बयानों से कई सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. उन्होंने बताया कि मामले में अब तक 15 लोगों कों हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को एमजीएम थाना क्षेत्र के बालीगुमा में विनय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग नें उक्त जानकारी दी. मालूम हो कि पुलिस की जांच में विनय सिंह के कर्ज में डूबे होने की सनसनीखेज बात भी सामने आई है, जिसके बाद मामले की सच्चाई जानने के लिए लोगों में उत्सुकता भी बढ़ गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version