- जीर्णोद्धार कार्य की सिद्धि हेतु होगा अखंड पाठ, हवन और आरती के साथ होगा समापन
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर (बिड़ला मंदिर, केबुल टाउन) में शनिवार को श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया है. मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को गति देने के उद्देश्य से श्री हनुमान चालीसा का 108 बार अखंड पाठ किया जाएगा. संयोजक सरयू राय ने बताया कि पाठ का आरंभ सुबह 10 बजे होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा. ग्यारह विद्वान पंडित लगातार पाठ करेंगे. साथ ही श्रद्धालुओं के लिए भी अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है ताकि वे भी नियमपूर्वक पाठ में भाग ले सकें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अग्निकांड पीड़ित परिवार की मदद को आगे आए विधायक मंगल कालिंदी
हनुमान जयंती पर मंदिर परिसर में जुटेंगे श्रद्धालु, पाठ से पहले होगा पूजन
प्रख्यात पंडित विनोद पाण्डेय ने बताया कि दिन की शुरुआत विधिवत पूजन से होगी, उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. पाठ पूर्ण होने के पश्चात हवन, आरती और भोग का आयोजन होगा. आयोजन का उद्देश्य मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करना है, जिससे कार्य निर्विघ्न संपन्न हो सके. श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की गई है.