Jamshedpur.
झामुमो केंद्रीय समिति के नेता हिदायत खान के द्वारा जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित मुस्लिम लाइब्रेरी परिसर में सामूहिक दावत ए इफ्तार का आयोजन शुक्रवार को किया गया. जहां राज्य के मंत्री चम्पाई सोरेन भी शामिल हुए.
बता दें कि हर वर्ष यहां सामूहिक इफ्तार का आयोजन रमजान के माह में आयोजित किया जाता है. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी, विधायक समीर मोहंती के अलावे बड़ी संख्या मे विभिन्न धर्म एवं संप्रदाय के लोग भी इस इफ्तार के दावत मे शरीक हुए. मंत्री चम्पाई सोरेन ने सभी को माहे रमजान की मुबारकबाद दी. साथ ही इसे भाईचारे का उदहारण भी बताया. वहीं झामुमो के केंद्रीय नेता सह आयोजनकर्ता हिदायत खान ने कहा की यह इफ्तार का दावत देश के गंगा जमुनी तहज़ीब को दर्शाता है. जहां हर धर्म संप्रदाय के लोग एक स्थान पर इकठ्ठा होकर एकता को प्रदर्शित करते हैं.