फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बिष्टुपुर एल रोड स्थित यूनिट माल और मून बार से होने वाले ध्वनि प्रदूषण से त्रस्त स्थानीय लोगों का सब्र आखिरकार शनिवार को टूट गया.स्थानीय वाशिदों ने सांसद विद्युत वरण महतो को मिलकर एक शिकायत पत्र देते हुए अपनी परेशानियों से अवगत कराया.

बिष्टुपुर एल रोड एवं इसके आसपास में रहने वाले गृह स्वामियों ने सांसद को बताया कि बिष्टुपुर एल रोड स्थित यूनिट माल एवं उसके छत पर मून बार निर्माण की जांच की जाए. उक्त स्थान से मात्र 10 मीटर की दूरी पर पिछले 70 सालों से संचालित सरकारी मद्रासी सम्मेलन मध्य विद्यालय है. माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशानुसार किसी भी विद्यालय अथवा धार्मिक स्थलों के 100 मीटर के दायरे में बार संचालन हेतु अनुमति निषेध है. ब्लोअर एवं बार के द्वारा हो रही ध्वनि प्रदूषण पर तुरंत कार्रवाई की जाए. वहीं बार के कारण इस इलाके में सामाजिक तत्वों का जमावड़ा रोकने संबंधी कार्रवाई की जाए. ज्ञापन सौंपने वालों में हरि शंकर सिंह, राजेश कुमार सिंह, रत्नेश कुमार, महेश कुमार, संध्या महतो एमएन पांडे आदि शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version