फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर द्वारा जनसंघ के संस्थापक डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि विधानसभा कार्यालय बारिडीह में मनाई गई. इस अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित थे. राय एवं भाजमो कार्यकर्ताओं ने डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पर्पित कर श्रद्धासुमन व्यक्त किया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : कल्पना सोरेन को जनता ने स्वीकार कर भाजपा की साजिश को नाकाम कर दिया : सुधीर कुमार पप्पू
राय ने कहा की डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक संकल्प लिया था की जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाना है. उस समय जम्मू-कश्मीर की सरकार अलग थी. वहां का झंडा अलग था. संविधान अलग था. उस समय डॉ मुखर्जी ने नारा दिया था की एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेगा. इसी के सत्याग्रह के लिए वे जम्मू-कश्मीर गए.
जम्मू-कश्मीर में शेख अबदुल्ला की सरकार ने उन्हें गिरफ्तार किया और वे जेल में ही शहीद हो गए. आज जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न भाग है, तो वह डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की ही देन है. डॉ मुखर्जी ने देश के लिए जो बलिदान दिया उसे पीढ़ियां याद रखेगी.
इस दौरान मुख्य रूप से रामनारायण शर्मा, सुधीर सिंह, एम चन्द्रशेखर राव, मंजु सिंह, आकाश शाह, विजय नारायण सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मंजु सिंह, वंदना नामता, पुतुल सिंह, अभय सिंह अशोक सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.