फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड की सड़ी-गली सरकार को बदलना ही भाजपा का मकसद है. इस सरकार ने पिछले पांच सालों में ठीक से पांच काम भी नहीं किया है. जो भी वायदे किए थे उसे पूरा करने का काम नहीं किया गया. वे शनिवार को जमशेदपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : जुगसलाई रेलवे फाटक में पहली बार होगी दुर्गापूजा, श्री श्री मां दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष बने अरविंद मिश्रा और विष्णु सोनकर कार्यकारी अध्यक्ष

चुनाव के कारण शुरू किया मंईयां योजना

बाबूलाल ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मंईयां योजना को शुरू की है. इस योजना को पहले ही शुरू किया जाना चाहिए था. चुनाव के पहले ही हेमंत सोरेन ने घोषणा की थी महिलाओं को चूल्हा खर्चा प्रतिमाह 2000 रुपये देंगे. गरीबों को 72 हजार रुपये साल में देंगे. विधवा और दिव्यांगों को ढाई हजार रुपये पेंशन देंगे और 5 लाख बेरोजगारों को नौकरी देंगे. इसमें से एक भी वायदा पूरा नहीं किया गया है.

महापरिवर्तन रैली से होगा सबकुछ परिवर्तन

झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीएम मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आने वाले हैं. इसका नाम महापरिवर्तन रैली दिया गया है. पीएम मोदी के कार्यक्रम से ही झारखंड में परिवर्तन देखने को मिलेगा.

संथाल में बढ़ रही है घुसपैठियों की संख्या

बाबूलाल ने कहा कि संथाल में घुसपैठियों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. इसका पता लोकसभा चुनाव के बाद ही चला है. जहां पर भाजपा को वोट मिलते थे, वहां पर काफी कम हो गया है. संथाल में वोटरों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. इसका कारण है घुसपैठ. उन्होंने कहा कि वे इसकी जांच कराने की मांग झारखंड सरकार से कर रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version