जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा- साहस और स्वाभिमान का प्रतीक है महाराणा प्रताप का जीवन

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में मरीन ड्राइव गोलचक्कर स्थित महाराणा प्रताप चौक पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘महाराणा प्रताप अमर रहें’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाकर राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। वहीं, कार्यकर्ताओं द्वारा महाराणा प्रताप के जीवन आदर्शों को स्मरण करते हुए राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया गया।

यह भी पढ़े : Dhanbad : युधिष्ठिर महतो एक सच्चे और ईमानदार कामरेड थे– विधायक चंद्रदेव महतो

इस अवसर पर जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन साहस, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति अटूट समर्पण का प्रतीक है। महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के ऐसे स्वाभिमानी योद्धा थे जिन्होंने मुगलों की अधीनता स्वीकार करने के बजाय घास की रोटियाँ खाकर भी जंगलों में जीवन बिताया, लेकिन मातृभूमि की स्वतंत्रता से समझौता नहीं किया। आज जब भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से सैन्य कार्रवाई की जा रही है तब वीर महाराणा प्रताप का साहस और आत्मबल हमारे जाबांज सैनिकों के साथ सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा और आदर्श हैं। उन्होंने कहा कि जैसे महाराणा प्रताप ने राष्ट्र रक्षा के लिए तमाम संघर्षों के बीच युद्ध किया, वैसे ही आज हमारा देश अपने सैनिकों के शौर्य से आतंक के ठिकानों को जड़ से खत्म करने में जुटा है।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, बबुआ सिंह, राजीव सिंह, रेणु शर्मा, मंत्री पप्पू सिंह, कोषाध्यक्ष कृष्णा शर्मा काली, मीडिया प्रभारी प्रेम झा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सागर राय, साकची पश्चिम मंडल अध्यक्ष बजरंगी पांडेय, सोशल मीडिया सह संयोजक अमित सिंह, आईटी सेल सह संयोजक उज्ज्वल सिंह, अनूप सिंह, मनोज सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version