जमशेदपुर।

भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी दमदार पकड़ बनाने के लिए अभी से जुट गई है. लोकसभा 2024 के चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर के सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं की एक बैठक रविवार को सम्पन्न हुई. केन्द्र की मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के सफलतम 9 वर्ष पूरे होने पर महा जनसंपर्क अभियान के तहत बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन अंतर्गत चित्रकूट कक्ष में भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव की अध्यक्षता में आयोजित जिले के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की बैठक में सांसद विद्युत वरण महतो मुख्यरूप से शामिल हुए. इस दौरान पिछले नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की प्रमुख उपलब्धियों एवं योजनाओं से सम्बंधित विडीयो का स्क्रीन का माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन महा जनसंपर्क अभियान के जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा एवं धन्यवाद ज्ञापन महा जनसंपर्क अभियान के सह संयोजक संजीव कुमार ने किया.

सांसद विद्युत वरण महतो हुए शामिल

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीट को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म की अहमियत समझाई. सांसद ने कहा कि बदलते समय में “मीडिया का स्वरूप बदला है. प्रिंट मीडिया के बाद करीब 20 साल पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आया और अब 7-8 साल पहले सोशल और डीजिटल मीडिया, जो कि तेजी से आगे बढ़ रहा है. पहले लोग सुबह उठकर अखबार पढ़ते थे. बाद में लोग टीवी देखने लगे और अब व्यस्तता के बीच समय निकालकर सोशल मीडिया पर ही सारी खबरों से रूबरू हो जाते हैं. कहा कि जितनी लड़ाई बूथ पर लड़नी पड़ती है. उससे अधिक लड़ाई सोशल मीडिया पर लड़नी पड़ती है. वर्ष 2024 का चुनाव केवल विपक्ष ही नहीं बल्कि दुनिया की तमाम राष्ट्रविरोधी ताकतें बीजेपी को हराने के लिए एकजुट हो रही है.

भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने सोशल मीडिया के प्रभाव एवं उपयोग पर संबोधित करते हुए कहा कि इस महासम्पर्क अभियान में सोशल मीडिया की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है. लोकसभा चुनाव का एजेन्डा सोशल मीडिया से ही सेट होगा. इसलिये सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मिट में सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर व्यापक रूप से जानकारी दी गयी है. कहा कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीट में उन लोगों को आमंत्रित किया गया जो पार्टी के कार्यकर्ता या पदाधिकारी नहीं है, बल्कि अपने क्षेत्र में सोशल मीडिया पर लोगों को इन्फ्लुएंस करते हैं यानी उनके पोस्ट स्पष्ट होते हैं जिसे ज्यादा लोग पसंद करते हैं.

इंफ्लुएंसर मीट के दौरान महा जनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक अनिल मोदी, अभियान के सह संयोजक संजीव कुमार, मीडिया प्रभारी प्रेम झा, भाजपा बिस्टुपुर मंडल उपाध्यक्ष मारुति नंदन पांडेय, ज्ञान प्रकाश, कौस्तव रॉय, नारायण पोद्दार, मणि मोहंती, बिनोद सिंह, महावीर सिंह, आकाश श्रीवास्तव, गौरव नागी, अरविंदर कौर, राकेश कुमार, ओंकार सिंह, विनय कंचन, रितिक मुन्ना, कौशिक दत्ता, शुभम चौधरी, अनिमेष कुमार, सरजू मुखी, मुकेश कुमार, विशाल सिंह, आदर्श सिंह, विजय राव समेत अन्य उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version