• शांतिपूर्ण मतदान के लिए कार्यकर्ताओं, जिला प्रशासन, बूथ कर्मियों और मतदाताओं का काले ने जताया आभार

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने सभी मतदाताओं को बहुत बधाई दी और पार्टी कार्यकर्ताओं, जिला प्रशासन, बूथ और मतदान कर्मियों का दिल से आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सभी ने सुरक्षा और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किया. उन्होंने कहा कोल्हान की सभी 14 सीटों पर भाजपा के पक्ष में स्पष्ट जनसमर्थन मिला है और इन सीटों पर भाजपा की जीत होगी.

इसे भी पढ़ें Giridhi : बीजेपी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविन्द्र राय ने प्रेस वार्ता विपक्ष पर लगाया चुनाव मे धांधली का आरोप

जनता का यह आशीर्वाद हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाता है और यह भी संकेत देता है कि राज्य में भाजपा-एनडीए की सरकार बनने जा रही है. श्री काले ने कहा कि जनता भाजपा के साथ अपने सपनों और उम्मीदों को जोड़े हुए है. हम जनहित और प्रदेश के विकास के प्रति पूरी निष्ठा के साथ प्रतिबद्ध हैं. अमरप्रीत सिंह काले ने सभी कार्यकर्ताओं, मतदान कर्मियों और जनता का पुनः धन्यवाद किया और भरोसा दिलाया कि भाजपा जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version